अस्पताल में Corona Virus की अफवाह बेड छोड़ भागे मरीज

झारखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसकलैया में तब अफरा तफरी मच गइ जब एक एक कर चार छात्रा बेहोश हो कर गिर गईं इस घटना के दौरान विद्यालय में रोज़मर्रा की तरह दिन चल रहा था बच्चे अपनी पढाई नियमित रूप से कर रहे थे और जब दो पहर भोजन का समय हुआ तो छठी कक्षा की एक छात्रा ने शिकायत करी की उसके सर में दर्द हो रहा है फिर वह अचानक बेहोश हो गई उसके साथ उसकी सहेली भी बेहोश हो गई इस ही तरीके से कक्षा सातवीं की 2 और छात्राएं भी बेहोश होकर गिर गयीं। इसके बाद विद्यालय परिसर में मौजूद टीचरो ने इन चारो छात्राओं को सदर अस्पताल भेज दिया और इनके माँ बाप को भी सूचित कर दिया गया।

जब इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई की यह छात्राएं किस वजह से एडमिट हैं तो लोगो ने बातें करना शुरू कर दी और इस ही बीच किसी ने कह दिया की इनको कोरोना वायरस ने जकड रखा है। इस बात को सुनकर वहाँ मौजूदा इलाज करा रहे मरीज अपना बेड छोड़कर भाग खड़े हुए। जब डॉक्टरों ने इस मामले की जांच पड़ताल करी तो यह पाया की यह लड़किया डर की वजह से बेहोश हो गयीं थी न की कोरोना वायरस की वजह से, अब इन चारो लड़कियों की तब्यत में काफी हद तक सुधार हो गया है।