RJD विधायक ललन यादव ने मुस्लिमों के लिए कही ये बात, मजार पर चादरपोशी कर मांगी दुआएं…

1 Min Read

Begusarai News : बेगूसराय के बड़ी बलिया दरगाह पर पीर हजरत सय्यद शाह अलाउद्दीन बुखारी का 513वे सालाना उर्स का आयोजन किया गया। इसी दौरान साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के RJD विधायक सत्तानंद संबुद्धा उर्फ ललन यादव ने भी मज़ार पर चादरपोशी की और दुआएं मांगी। इस मौके पर विधायक ललन यादव को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ललन यादव ने बताया की कि हजरत सैयद शाह अलाउद्दीन बुखारी के 513वें उर्स के मौके पर उनके मजार पर हाजिरी दी। साहेबपुर कमाल विधान सभा क्षेत्र के आम जनताओं के उन्नतियों के लिए दुआएं भी मांगी, ताकि अपने विधानसभा क्षेत्र में अमन भाईचारा कायम रहे।

वहीं, उन्होंने विधायक ललन यादव ने कहा कि जल्द ही बड़ी बलिया में ईदगाह बनाया जाएगा इसके लिए योजनाएं तैयार की जा रही है। ताकि यहां के जनता को ईद की नमाज अदा करने में कोई दिक्क्त ना हो। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version