बेगूसराय विद्यालयों से निकाली गई निवेदन रैली

बेगूसराय मटिहानी। वागडोव मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने निवेदन रैली निकालकर लोगों से विद्यालय को कचरा का भंडार नही बनाने का गुहार लगाया । रैली मध्यविद्यालय वागडोव से नयागाँव थाना,महमदापुर चौक से होतेहुए ,वागडोव बाजार से लधौना टोला आदि का भ्रमण करवापस विद्यालय लौट गया ।

बेगूसराय मटिहानी मे छात्रों की निवेदन रैली से समाज की बदलेगी तस्वीर

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरिकांत ने बताया की जागरूकता के अभाव में लोग अपनेघर का कचरा विद्यालय के बगल में एक पड़ती जमीन परफेंक देते हैं। साथ ही बागडोव बाजार का कचरा भी विद्यालय के बाहर फेंक दिया जाता है जिसमें मुर्गा कापंख,मछली का छिलका पन्नी आदि फेंक दिया जाता है।विद्यालय में चाहर दीवारी नही होने के कारण वो सभी गन्दगी हवा में उड़कर विद्यालय परिसर में चला आता है।

विद्यालय के बगल में कचरा जमा होने के कारण मछरउत्पन्न हो रहा है जिससे बच्चों और शिक्षकों के लिये बीमार होने का खतरा बना रहता है। उनहोंने बताया की लोगों सेरैली के माध्यम से अपील किया गया की स्वच्छ रहें स्वस्थ्यरहे,विद्यालय आपका है और आपके ही बच्चे पढते हैं। विद्यालय को स्वच्छ रखने में सहियोग करें।

मौके पर शिक्षा समिति अध्यक्ष सह उपमुखिया रामाधार सिंह, शिक्षक राम अनुज सिंह, नारायण दास,जंगबहादुर रजक, हरे कृष्ण पासवान, अविनाश ठाकुर,गुंजन कुमारी,रंजू कुमारी,मंजू कुमारी आदि उपस्थित थे।