कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आये – मंझौल के शताब्दी मैदान में दीप जलाकर LAC पर शहीद सैनिकों को किया नमन

बेगूसराय : बुधवार की देर शाम जिले के मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में दर्जनों राष्ट्रवादी युवकों ने LAC पर शहीद सैनिकों के सम्मान में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत उनके शौर्य और साहस के गाथा स्वरूप दीप जलाकर नमन किया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक कन्हैया कुमार,मंझौल नगर अध्यक्ष रविराज सिंह एवं भारतीय सेना में कार्यरत अनुराग कुमार के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा चीन के साथ झड़प में मां भारती की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत के वीर सपूतों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस मौके पर मंझौल के लाल शहीद अमरेश के पिता भी मौजूद थे एवं उनकी आंखें नम थी । मौके पर उपस्थित युवाओं ने आदरणीय प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री से आग्रह किया कि चीन से इसका बदला जरुर लिया जाए । देशभर में चीनी कम्पनियों को दिए निर्माण के सारे ठेके रद्द किया जाय, उसकी जगह भारतीय कम्पनियों को भारत सरकार से निवेश मिले.. चीनी उत्पादों के ख़िलाफ़ पूरे देश को तैयार किया जाय।

साथ ही साथ देश के आम नागरिकों से भी आह्वान किया कि सभी चीनी उत्पादों का प्रयोग कर रहे हैं उनका सार्वजनिक त्याग करिए। जिस से चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी नुकसान पहुंचे…. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार, कृष्णा कुमार,आदर्श भारती, सत्यम कुमार,सिम्मी सिंह,नमन कुमार प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, गुलशन कुमार, सूर्या सिंह,शिवम कुमार, प्रभात भारती, लकी सिंह, शूलि सिंघम, सोनू कुमार के साथ दर्जनों युवा मौजूद थे।