28 साल की आयु तक शादी नहीं करने वालों पर लगेगा टैक्स, संसद में रखा प्रस्ताव

ईरान : हर देश में हर समाज में शादी की अलग-अलग रिती रिवाज होती है लोग अपने-अपने परंपरा के अनुसार ही शादी विवाह या कोई कार्यक्रम करते हैं। लेकिन ईरान में कुछ अलग ही मामला सामने आ रहा है ईरान की संसद में प्रस्ताव रखा गया है कि अगर जो शादी नहीं करना चाहता है या उसे शादी नहीं करनी है तो उसके ऊपर टैक्स लगेगी। ईरान में घटती जन्मदर को देखते हुए वहां के धर्मगुरु मोहम्मद इदरीसी ने संसद और प्रशासन को एक अनोखा प्रस्ताव दे दिया है।

क्या है यह प्रस्ताव उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा है कि शादी नहीं करने वालों पर टैक्स लगाया जाएगा, जो भी 28 साल के है और अभी तक शादी नहीं किया है उनपर अब टैक्स लगाना अनिवार्य कर दिया है। उससे एक दंपति की शादी होने वाले खर्च जितना टैक्स वसूला जाना चाहिए, इतना ही नहीं अविवाहितओं को देश के विश्वविद्यालयों और उच्च प्रबंधकीय पदों पर पढ़ाने जैसी महत्वपूर्ण भूमिका भी नहीं देनी चाहिए। इसका मकसद सेना में जवानों की संख्या बढ़ाना है इससे देश मजबूत होगा, इस प्रस्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है और लोग ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ईरान में जन्म दर में गिरावट देखने को मिल रहा है 2020 में जन्म दर 2.97% और 2019 में 2.88% गिरी है. ईरान में कानूनी तौर पर अभी लड़कियों और लड़कों के लिए शादी की उम्र 18 और 20 साल है. हालांकि, इसके बावजूद भी 13 और 15 साल में शादी की इजाजत दी जाती है। ईरान में अभी पुरुष औसतन 28.1 वर्ष की उम्र में, लड़कियां 23.4 वर्ष में विवाह कर रही है।