चौबीसों घंटे रहते हैं चौकस, मानवता की सेवा में गरीब व जरूरमंद लोगों के बीच पहुंचा रहे राहत

बछवाड़ा : वैश्विक महामारी कोरोना का संकट देश मे गहराता जा रहा है, इस बीच सबसे ज्यादा संकट उनलोगों में छाई है जिनका लॉक डाउन में काम धंधा बन्द हो गया है, अब वैसे लोगो के बीच आर्थिक रूप से संकट छाने लगा है, ऐसे लोगों की जानकारी मिलते ही अपने गिलहरी प्रयास से मदद पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं बछवाड़ा विधनसभा क्षेत्र के युवा नेता प्रिंस कुमार राय, प्रिंस ने द बेगुसराय से बातचीत में बताया ईश्वरीय शक्ति के कारण हमारा देश अभी तक इस संकट से उबरने की कोशिश में बहुत हद तक सफल रहा है, देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में हमलोग एकदिन इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे, लेकिन इस विपदा के घड़ी में हर सक्षम लोगों को आगे आकर बढ़ चढ़ कर यथासम्भव मानवता की सेवा करना चाहिये, ऐसा करने से ही हमारा भारत इस मेड इन चाइना प्रोडक्ट कोरोना को धूल चटा सकता है।

बताते चलें कि दरअसल शनिवार को प्रिंस राय ने बछवाड़ा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत 3 के मुरलीटोल में कई जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचाते हुए उक्त बातें कही।