Aryama-Shubham News

36 घंटे की गुमशुदगी और 20 दिन की शादी: अर्यमा-शुभम के रिश्ते पर उठे सवाल…

Aryama-Shubham News : बेगूसराय के शुभम की पत्नी अर्यमा दीप्ति (Aryama Deepti) के लापता होने और 36 घंटे बाद छपरा से बरामदगी का मामला अब महज गुमशुदगी का नहीं रह गया है। शादी के केवल 20 दिन बाद सामने आई इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

अर्यमा दीप्ति पटना में कृषि विभाग में BTM पद पर कार्यरत हैं। वह शुक्रवार (26 दिसंबर) की शाम करीब 4 बजे से लापता थीं। मोबाइल फोन बंद होने और किसी तरह की सूचना न मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस ने कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें 36 घंटे बाद छपरा जिले के मसरख थाना क्षेत्र से बरामद किया।

पति मानसिक रूप से परेशान

अर्यमा के पति शुभम ने बताया कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। शुभम का कहना है-‘मैं आज भी खुद से यही सवाल कर रहा हूं कि कहीं मैं कुछ समझ नहीं पाया। हमारी शादी परिवार की सहमति से हुई थी। अर्यमा ने साफ कहा था कि वह खुश है।

फिर अचानक 36 घंटे तक गायब हो जाना, मोबाइल बंद रहना, यह सब मुझे अंदर से तोड़ रहा है। अभी मैं किसी फैसले की स्थिति में नहीं हूं।’ फिलहाल, शुभम बेगूसराय में अपनी मां की देखभाल कर रहे हैं और कुछ समय खुद को संभालने की बात कह रहे हैं।

जीवनसाथी डॉट कॉम से तय हुई थी शादी

शुभम ने बताया कि अर्यमा का बायोडाटा चर्चित वैवाहिक प्लेटफॉर्म जीवनसाथी डॉट कॉम पर देखा गया था। अर्यमा पटना के विजयनगर की रहने वाली हैं और सरकारी अधिकारी होने के कारण परिवार को लगा कि भावनात्मक और पेशेवर तालमेल बेहतर रहेगा।

शुभम ने बताया कि तीन महीने तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने अर्यमा से स्पष्ट रूप से पूछा था कि कहीं शादी को लेकर कोई दबाव तो नहीं है या कोई और पसंद तो नहीं। अर्यमा ने हर बार शादी के लिए अपनी सहमति जताई।

धूमधाम से हुई थी शादी, नेपाल में हनीमून

4 दिसंबर को बेगूसराय के पनहांस रिसॉर्ट में दोनों की शादी धूमधाम से हुई। करीब 500 बारातियों की मौजूदगी में रस्में पूरी की गईं। इसके बाद अर्यमा ससुराल आईं, जहां एक सप्ताह तक पारंपरिक रस्में निभाई गईं। शादी के कुछ दिन बाद शुभम और अर्यमा नेपाल हनीमून पर गए। वहां से अर्यमा ने अपने परिजनों को तस्वीरें भी भेजीं, जिनमें वह खुश नजर आ रही थीं। लौटने के बाद अर्यमा के माता-पिता भी कुछ दिनों के लिए ससुराल आए थे।

ऑफिस जाने की बात, लेकिन दफ्तर नहीं पहुंचीं

26 दिसंबर की सुबह अर्यमा रोज की तरह तैयार होकर निकलीं। शुभम ने उन्हें पटना में ऑफिस के लिए छोड़ा। पति के अनुसार रास्ते में कोई विवाद नहीं हुआ। हालांकि विभागीय रिकॉर्ड बताते हैं कि अर्यमा उस दिन कार्यालय नहीं पहुंचीं और उनकी हाजिरी भी दर्ज नहीं हुई।

दोपहर करीब 2 बजे अर्यमा की पति से बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि वह ऑफिस के काम से घर आई हैं। शाम करीब 4 बजे भाई से उनकी आखिरी बातचीत हुई, जिसके बाद फोन बंद हो गया।

पुलिस को दिया यह बयान

करीब 36 घंटे बाद छपरा से बरामदगी के बाद पुलिस ने अर्यमा से करीब 5 घंटे पूछताछ की। इस दौरान पति और परिजन भी मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार, अर्यमा ने बताया कि वह अपनी सहेली को जन्मदिन का सरप्राइज देने गई थीं। इसी दौरान मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गया, जिससे संपर्क नहीं हो सका।

पुलिस ने बताया कि बयान में कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है। इसके बाद अर्यमा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनके 164 के बयान दर्ज किए गए। हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कोर्ट में उन्होंने क्या बयान दिया।

न मायके, न ससुराल

कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद अर्यमा न तो अपने मायके गईं और न ही ससुराल लौटीं। यह स्थिति अब भी कई सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल, मामला पुलिस जांच के दायरे में है। वहीं, 20 दिन की शादी के बाद आए इस मोड़ ने दोनों परिवारों को असमंजस में डाल दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now