बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में जल्द ही शुरू होगा जमीन रजिस्ट्री का काम

डेस्क : आगामी 10 फरबरी को बेगूसराय के मंझौल अवर निबंधन कार्यालय से मंझौल अनुमंडल के तीन अंचलों के जमीन का निबंधन शुरू होगा। बताते चलें कि करीब 30 साल पहले अनुमंडल बना मंझौल में अबतक कोई भी रजिस्ट्री कार्यालय नहीं था। इससे पहले मंझौल अनुमंडल के जमीनों का निबंधन बखरी स्थित निबंधन कार्यालय में होता है।

जोकि अब मंझौल स्थित पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह के आवास के समीप बने नए रजिस्ट्री कार्यालय में होगा । नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय के सूचना पट पर इसकी सूचना जारी की गयी है। कहा गया है कि अवर निबंधन कार्यालय मंझौल का क्षेत्राधिकार खोदावन्दपुर, चेरिया बरियारपुर एवं छौराही अंचल है। इन अंचलों के अन्तर्गत आने वाले सभी दस्तावेजों का निबंधन नवसृजित कार्यालय मंझौल में किया जाएगा। बिहार सरकार ने इस रजिस्ट्री कार्यालय के लिए तमाम उपक्रम, पदाधिकारी और कर्मियों का पद सृजन और नियुक्ति पहले कर चुकी है।