जुम्मे की नवाज घर पर ही पढ़ें, राष्ट्रहित में सोचें सभीलोग – इमाम बुखारी

बेगूसराय : आज जुमा है। लेकिन नवाजदा जुमे की नवाज आज मस्जिद में नहीं बल्कि घर में ही अदा करेंगे। जामा मस्जिद दिल्ली की शाही इमाम बुखारी ने भी अपील किया है कि सभी लोग अपने घर मे ही नवाज पढ़ें। उक्त बात से जुड़ा हुआ फैसला गुरुवार की शाम बेगूसराय के बखरी में एसडीओ अनिल कुमार ने बैठक आयोजित कर किया। बता दें बखरी एसडीएम के आह्वान पर मुस्लिम धर्म गुरूओं एवं बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ ने लोगों को भीड़ भाड़ से बचने की हिदायत देते हुए कहा कि देश के हालात के मद्देनजर सभी तरह की नमाजों को घर पर ही अदा करें ।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश विश्वव्यापी महामारी कोरोना से जूझ रहा है। उससे बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसी और घरों में रहना है। ऐसा देखा जा रहा है कि सरकार के सख्त आदेश के बावजूद मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा हो रही हैं। जो कि काफी खतरनाक है।

हर हालत में अनावश्यक भीड़ से बचें। क्योंकि यह समय देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का है। बैठक में मौजूद विभिन्न मस्जिदों के इमामों और बुद्धिजीवियों ने एसडीओ की बातों का शत प्रतिशत समर्थन करते हुए भीड़ भाड़ से दूर रहकर घरों पर ही नमाज अदा करने का आश्वासन दिया। मुस्लिम धर्म गुरूओं ने कहा कि सरकार के लाॅकडाउन के बाद से ही वे लोग सतर्क हैं औल उनका अक्षरशः पालन कर रहे हैं। देश पर आनेवाले सभी संकटों में उनका हर कदम देश हित में उठेगा।