लोकडॉवन में किसान ऐसे निपटाएंगे काम,कृषि कार्यों के लिए सरकार का एडवाइजरी जारी

पटना : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से आ रही है आपको बता दें कृषि मंत्रालय ने नया एडवाइजरी जारी किया है। जिसको लेकर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बिहार के किसानों को बेफिक्र रहने के लिए कहा है आपको बता दें शुक्रवार की सुबह बिहार सरकार के सूचना जनसम्पर्क विभाग के ऑफसीअल ट्वीट हेंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि – “”””कृषि कार्य में किसानों को नहीं होगी कोई परेषानी, विभाग पूरी तरह सतर्क एवं कोरोना संक्रमण से बचने हेतु विभागीय दिशा निदेश का पालन करें कृषक”””

आपको बता दें कृषि कार्यों का समय नजदीक आने के साथ लोकडॉवन के पालन और अपने फसलों के कटाई को लेकर किसान उपापोह के स्थिति में थे लेकिन कृषि मंत्रालय बिहार ने चिठ्ठी जारी करते हुए लिखा है कि बस इन नियमो का पालन करते हुए कृषि कार्यों को निष्पादन करना है।

ये नीचे दिए गए पत्र में आप भी पढ़ें