Rajendra Setu : बेगूसराय से मोकामा, बख्तियारपुर, पटना व लखीसराय आने-वाले यात्रियों के लिए बड़े काम की खबर है। दरअसल, 10 अप्रैल (गुरुवार) की रात 10 बजे से 11 अप्रैल (शुक्रवार) की सुबह 06 बजे तक राज्य से सबसे व्यस्ततम पुल में से एक राजेंद्र सेतु (Rajendra Setu) पर आवागमन बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि सेतु के सड़क मार्ग की ढलाई कार्य को लेकर 8 घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया। ढलाई के दौरान एम्बुलेंस व महत्वपूर्ण छोटे वाहनों को छोड़ किसी भी वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, राजेन्द्र सेतु की सड़क की मरम्मत के दौरान सेतु के स्लैब का कंक्रीट कार्य को लेकर सेतु के सड़क मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। पुल की मरम्मत में जुटे एसपीएस इंडिया कंट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड एजेंसी के अधिकारी अरुण गुप्ता ने बताया कि सेतु के सड़क मार्ग के 12 नं. स्पेन के समीप पश्चिम साइड में 122 मीटर लंबा स्पेन के स्लैब का कंक्रीट का कार्य किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीने से राजेंद्र सेतु पर मरम्मत का कार्य काम चल रहा है। इसलिए कभी-कभी पुल पर आवागमन को रोकना पड़ता है। जिन यात्रियों को पुल पर आवागमन बंद रहने की सूचना नहीं मिलती है उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो घंटों लंबा जाम लग जाता है।