सवाल सीएम से : विधायक पुत्र वापस आ सकते हैं तो अन्य छात्र कब आयेंगे – मुन्ना

1 Min Read

डेस्क : कोरोना से जंग के बीच बिहार के हजारों छात्र राजस्थान के कोटा शहर में फंसे हैं। आपको बता दे उक्त शहर इंजीनियरिंग मेडिकल की तैयारी का गढ़ माना जाता है । रविवार को बिहार के नवादा जिला के सदर बीजेपी विधायक के बेटे को कोटा से वापस लाने पर बेगुसराय के समाजिक कार्यकर्ता मुन्ना गुरु ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से सीधा सीधी सवाल किया है। कि जब विधायक पुत्र कोटा से वापस आ सकते हैं, तो वही फंसे लगभग 6500 छात्रों की तुरंत बिहार वापसी कब करवा रहे हैं नीतीश जी ? ट्वीट करते हुए उक्त सवाल के बाद लिखा है कि ऐसे मत नकारा दीजिये माननीय मुख्यमंत्री जी सबका जांच करके सबको घर बुलाया जाय । पहले तो आपने यह कहकर ख़ारिज कर दिया था कि ऐसा करना #lockdown की मर्यादा के ख़िलाफ़ होगा।

अब उन्हीं की सरकार ने BJP के एक MLA को कोटा से अपने बेटे को लाने के लिए विशेष अनुमति दी है। नीतीश जी अब आपकी मर्यादा क्या कहती है? वहीं आपको बता दें रविवार को आज पूरा दिन ट्विटर पर नीतीश कुमार को ट्रॉल किये जाने का सिलसिला जारी रहा।

Share This Article
Exit mobile version