बेगूसराय के इस डीलर पर जनता का आरोप : तीन माह का राशन बेचकर खरीदी 20 लाख जमीन !

छौड़ाही : कोरोना से जंग जारी है , लोकडॉवन का द्वितीय चरण शुरू हो चुका है, तमाम गरीब और जरूरतमंद परिवार आज भी सरकार से मिलने वाले सस्ते राशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं और उन्हें राशन मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यही हाल बेगुसराय जिले के छौड़ाही प्रखण्ड में भी देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों की आशंका है की यहाँ यहां भी बड़े पैमाने पर राशन की कालाबाजारी की गयी है। मामला छौड़ाही प्रखण्ड से सिहमा पंचायत का है। जहां जनता से एक डीलर पर बहुत सी संगीन आरोप लगायें हैं। जनता का आरोप है कि उक्त डीलर ने तीन माह का पूरा राशन बेचकर 20 लाख की कीमती जमीन खरीद ली।

Begusarai-News-in-Hindi

अब भूख से छटपटा रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने बीडीओ छौड़ाही, एसडीएम मंझौल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बेगूसराय, डीएम बेगूसराय खाद्य आपूर्ति मंत्री, मुख्यमंत्री बिहार सरकार आदि को ईमेल व्हाट्सएप के द्वारा लिखित आवेदन दे भूख से मरने से बचाने के की गुहार लगाई है, सिहमा पंचायत के बकारी गांव के 200 परिवार का राशन बकारी के डीलर राजेंद्र राम के यहां मिलता है। मोहम्मद सोहेल, राजेश सहनी, सुगनी देवी, अरमान, शमीम, अफसाना खातून, रुखशाना, नजराना खातून आदि का कहना है कि डीलर जनवरी माह से ही राशन नहीं दे दुकान बंद कर गायब थे। इधर कोरोना महामारी के कारण जब अधिकारी की आवाजाही होने लगी तो वह दुकान खोले लेकिन मात्र एक माह का अनाज लाभार्थियों को दे रहे थे। जब पूरे 3 माह का राशन देने के बाद कार्ड पर कुछ लिखने की बात कहे तो वह बिना राशन दिए हीं हम लोग को वहां से भगा दिए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कहे तो वह भी यहां आकर डीलर से कुछ ले चलते बने। अब डीलर हम लोग को अनाज नहीं दे रहा है। अधिकारी भी सुन नहीं रहे हैं। कई दिनों से हम सभी भूखे हैं। जबकि डीलर साहब 20 लाख की जमीन एक माह पहले खरीदें हैं।