लाखो ओपी ने मटरगस्ती करने वालों से किया जुर्माना वसूल

बेगूसराय कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश 3 मई तक लॉक डाउन है ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके। वहीं कुछ लोग बेवजह सड़कों की सैर कर रहे हैं। खाली सड़क को देख मोटरसाइकिल की रफ्तार पर हाथ फेर संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी को लेकर बिहार के डीजीपी समेत पूरे प्रशासनिक विभाग सख्त रुख अपना लिया है। बेवजह घूमने वालों पर नकेल कसने की कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर पुलिस महकमे को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अधिकांश लोग अपने साथ कोई ना कोई आपातकालीन समस्या को दिखा कर लॉक डाउन का उलंघन करते दिख रहे है।

इसी क्रम में लाखो ओपी पुलिस ने भी बेवजह घरों से निकलकर घूमने वालों पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर कुल 25 गाड़ियों से जुर्माना वसूल किया है। इसको लेकर मोटरसाइकिल सवार भी सचेत हो गए है। पुलिस की इस तरह से सख्त कार्रवाई को देख अब एनएच और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क पर ना के बराबर है वाहन दिख रहा है। रोजाना चेकिंग अभियान से कुछ लोग में भय तो हुआ है लेकिन इसी समाज के बुद्धिजीवी लोग पुलिस की प्रशंसा भी कर रहे है।