विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू,चेरिया बरियारपुर दक्षिणी मंडल कार्यकारिणी की हुई घोषणा

बेगूसराय : जिले के मंझौल अनुमंडल स्थित श्री जगदम्बी पुस्तकालय में चेरियाबरियारपुर विधानसभा भाजपा का बैठक आयोजित हुआ । जिसमें विधानसभा अंतर्गत सभी मंडलों से कार्यकर्ता पहुंचे . बैठक की अध्यक्षता चेरिया बरियारपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज भारती ने किया, इस बैठक में बिहार प्रदेश दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह चेरिया बरियारपुर विधानसभा प्रभारी सुनील राम ने बैठक में मौजूद सभी लोगों से अपील किया कि 31 मई को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात , सप्तर्षि के साथ” कार्यक्रम को विधनसभा के सभी 241 बूथों पर सफल बनाना है।

इसको लेकर सभी शक्ति केंद्र उपकेंद्र और सप्तर्षि केंद्रों पर प्रभारी नियुक्त किया गया। सोमवार को आयोजित इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी , छौड़ाही मंडल अध्यक्ष संजीव यादव, धर्मेंद्र सिंह, खोदबन्दपुर मंडल अध्यक्ष शशिभूषण महतो, वशिष्ठ नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह सहित कई कार्यकताओं की उपस्थिति हुई, बैठक दो गज की दूरी के साथ आयोजित एवं सम्पन्न हुआ ।

बैठक उपरांत चेरिया बरियारपुर दक्षिणी मंडल टीम की घोषणा की गयी

उपाध्यक्ष शरद कुमार, रणजीत भारती , रमाकांत झा , रामाशीष सिंह , आशा देवी . महामंत्री ओमप्रकाश राम , नवीन कुमार . मंत्री शंकर झा , संजीव झा , बिरजू कुमार , संजय कुमार सिन्हा , कोशाध्यक्ष सुरेश कुमार , किसान मोर्चा अध्यक्ष केशव कुमार , युवा मोर्चा अध्यक्ष नीलाम्बर कुमार एवं आई टी सेल अध्यक्ष प्रणय कांत शंकर , चेरिया बरियारपुर दक्षिणी मंडल कार्यकारिणी में उक्त नामों की घोषणा मंडल अध्यक्ष मनोज भारती ने किया ।