लॉकडाउन 5.0 कैसा होगा? PM आवास पर हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग

डेस्क : कोरोना वायरस के चलते देश में 24 मार्च से लॉकडाउन जारी है 31 मई को लॉकडाउन का चौथा फेस पूरा होने वाला है और हर दिन 7 हजार के करीब मामले आ रहे हैं। इसको देखते हुए लोकडाउन को आगे बढ़ाने की नौबत आ चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह साथ में मंथन कर रहे हैं साथ-साथ सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन 4.0 और लोकडाउन 5.0 के स्वरूप को लेकर बातचीत चल रही है। लोकडाउन को लेकर गृहमंत्री ने हाल ही में बीते गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करी और उसमें यह फैसला लिया गया कि अमित शाह और पीएम मोदी के मुख्यमंत्रियों के साथ राय साझा करी है।

आपको बता दें कि इस दौरान गृहमंत्री ने बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करी जिसमें यह फैसला लिया गया कि लोकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाया जा सकता है। इस पर उन्होंने बाकी मुख्यमंत्रियों के विचारों को मद्देनजर रखते हुए फैसला सुना सकते हैं। आपको बता दें कि यह बात काफी दिलचस्प है कि अभी हर चरण में लोकडॉन बढ़ाने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी मुख्यमंत्री के साथ बातचीत कर रहे थे एवं विचार जान रहे थे लेकिन इस बार अमित शाह ने राज्यों की राय जानी है । एक अन्य अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्रियों की राय का पता नहीं लग पाया है लेकिन यह समझ आ चुका है कि उनमें से अधिकतर कुछ राज्यों में लॉकडाउन जारी रखना चाहते हैं एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहते हैं जिससे कि जनजीवन की स्थिति सामान्य बनी रह सके। काफी सारे मुख्यमंत्री इस पक्ष में अपने विचार स्पष्ट करते भी नजर आ रहे हैं परंतु संभावना है कि अगले 3 दिन में केंद्र सरकार लोक डाउन पर अपने फैसले की घोषणा कर देगी।

आपको बता दें कि हाल ही में लॉकडाउन 4.0 भी समाप्त होने वाला है ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की तैयारी चालू कर दी है। इसके सिलसिले में कैबिनेट सचिव राजीव गोबा ने राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में करोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 13 शहरों का जिक्र करा गया है जिसमें आयुक्त जिला मजिस्ट्रेट और एसपी को शामिल कर सरकार ने साफ-साफ बता दिया है कि लॉकडाउन 5 के दौरान मुख्य जोर कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट पर रहेगा साथ ही साथ देश के बाकी हिस्सों में पहले से अधिक छूट मिल जाएगी।

रेडजोन वाले इलाकों को लेकर पहले से ही सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है इसमें बन रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए पहले ही कुछ हिदायतें सरकार ने संभाल कर रखी हैं जिनको वह जल्दी जारी कर देगी। इन नियमों को पूरी कड़ाई से लागू करने की सख्त आवश्यकता है। इसी के साथ ही स्थानीय प्रशासन रेड जोन इलाके को पूरी तरह सील करने के साथ ही घर-घर सर्वे और अधिक से अधिक लोगों की जांच सुनिश्चित करेगा।