Prashant Kishore in Begusarai

बेगूसराय में बोले प्रशांत किशोर- मोदी, नीतीश, लालू सबको छोड़े, अब अपने बच्चों के लिए सोचें

Prashant Kishore in Begusarai : बेगूसराय में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित करते हुए जनता से एक अपील की। नावकोठी के एपीएस हाई स्कूल मैदान में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोग नेताओं के चेहरे नहीं, अपने बच्चों का भविष्य देखकर वोट करें।

प्रशांत किशोर ने कहा, “आपने मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया, तो जाति गणना हो गई। लेकिन आपने आज तक अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं दिया। यही कारण है कि बिहार के बच्चे गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार से वोट लेकर वह गुजरात में उद्योग लगवा रहे हैं।

उन्होंने लालू, नीतीश और मोदी तीनों को घेरते हुए कहा, “मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल तक राज करता रहा। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से सत्ता में है। अब नेताओं के चेहरे नहीं, अपने बच्चों के लिए वोट करें।”

बेगूसराय की जनता से तीन बड़े वादे

  1. छठ के बाद 10–12 हजार रुपये का स्थानीय रोजगार: उन्होंने कहा कि इस साल की दीवाली और छठ बिहार की बदहाली की आखिरी पर्व होगी। छठ के बाद राज्य के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार में ही 50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  2. 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ₹2000 पेंशन : उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर 2025 से हर बुजुर्ग को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
  3. निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा : जब तक सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई निजी स्कूलों में सरकार करवाएगी। फीस सरकार वहन करेगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now