बेगूसराय में 2100 बोतल अंग्रेजी शराब, कार व बाइक के साथ तस्कर चढा पुलिस के हत्थे

छौड़ाही (बेगूसराय) : बेगूसराय जिले की छौड़ाही पुलिस ने सोमवार कि सुबह बड़ी जाना कुंभी सकरबासा ग्रामीण सड़क किनारे एक गाछी में छापेमारी कर सैकड़ों बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शराब ढोने में प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इस संदर्भ में मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह करीब 4:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुंभी ही बड़ी जाना सड़क किनारे पनसल्ला गांव स्थित एक गाछी में शराब कारोबारी शराब लादकर दूसरे जगह भेज रहे हैं। सूचना के आधार पर छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही गाछी में मौजूद वाहन पर शराब की बोतल लोड कर रहे कारोबारी भागने लगे। खदेड़ कर एक शराब कारोबारी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शराब धोने में प्रयुक्त एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक एवं एक उजले रंग की कार को भी जप्त किया गया।

डीएसपी ने बताया कि 750 एम एल बोतल वाला 24 कार्टून में 288 बोतल, 375 एम एल वाला 23 कार्टून में 524 बोतल, 180 एम एल वाला 29 कार्टून में 1386 बोतल टोटल 2198 बोतल यानी 661.98 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। शराब ओफिस चोवाईस, स्टार ब्लू, मैकडोनाल्ड अरूणाचल प्रदेश का बान्ड है। बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी मिलन कुमार दास विभूतिपुर थाना क्षेत्र का निवासी है लेकिन ननिहाल कुम्भी में रह शराब कारोबार में संलिप्त था। डीएसपी ने बताया कि भागने में सफल रहे शराब कारोबारी अभिषेक कुमार, अरुण यादव, मुकेश पासवान के गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।