पीएम नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को करेंगे संबोधित, बुद्ध पूर्णिमा समारोह में होंगे शामिल

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज फिर एक बैठक है यह बैठक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग और संस्कृति मंत्रालय द्वारा करी जा रही है , इसमें दुनिया भर के बौद्ध संघों की भागीदारी भी नजर आएगी और वहां पर वर्चुअल प्रार्थना का कार्यक्रम भी आयोजित करा जाएगा बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सुबह इस अवसर पर मुख्य भाषण देंगे और यह भाषण 8:00 से 9:00 के बीच प्रसारित किया जाएगा जिसमें लॉक डाउन 3 पर सबसे पहले संबोधन करा जाएगा लोकडाउन से जुड़ी बातें पीएम नरेंद्र मोदी जनता के आगे पेश करेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोनावायरस वारियर्स को सम्मान देने के लिए करवाया जा रहा है इसे संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी अपने विचार जनता के आगे रखेंगे।

आपको बता दें कि इस वर्चुअल प्रोग्राम का आयोजन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हो रहा है और इस बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना का समारोह लाइव देखा जा सकता है यह समारोह पवित्र गार्डन लुंबिनी नेपाल, महाबोधि मंदिर, बोधगया भारत, मूलगंज कुटी, विहार सारनाथ ,भारत कुशीनगर, परिणीति रावण स्तूप, अनुराधापुरा स्तूप, परिसर बौद्ध, नाचे लंका, स्वयंभू नमोस्तु नेपाल के दूसरे लोकप्रिय बहुत जगहों पर करा जाएगा।इससे पहले भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साथ ही मौजूद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व शाम को यानी की बुधवार को देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान बुद्ध सच और शांति के प्रतीक हैं साथ ही करुणा के साथ मानवता को जग में फ़ैलाने का कार्य उन्होंने ही करा था।