जाम से मुक्ति : बेगुसराय में जल्द बनेगा एलिवेटेड रोड, विभाग की लगी मुहर

पटना : कोरोना से जारी जंग के बीच बेगुसराय वासियों के लिये एक राहत की खबर सामने आयी है, आपको बता दें कि अब बेगुसराय वासियों को NH 31 पर लगने बाले जाम से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी । इस दिशा में जल्द ही काम शुरू होने के आसार बन गये है। आपको बता दें अब सूबे के छह शहरों में शुरू होने बाले वित्तीय वर्ष के साथ छह एलिवेटेड रॉड का भी काम शुरू हो जायेगा, जिसमें बेगुसराय का भी नाम है, विभागीय पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सूबे के छह शहरों में ऐसे महत्वपूर्ण सड़कों पर एलिवेटेड रोड बनेंगे जिसका चौड़ीकरण करना सम्भव नहीं है, ऐसे सड़कों पर चुंकि जनंसख्या वृद्धि के साथ साथ नियमित जाम लगने की परंपरा शुरू हो चुकी है।

इसीलिए जाम से मुक्ति पाने का एकमात्र उपाय एलिवेटेड रोड ही है, आपको बतायें कि राजधानी पटना में कंकड़बाग और राजाबाजार के एलिवेटेड रोड के काम पूरे हो चुकें हैं, जबकि कई जगहों पर काम अंतिम चरण में हैं, वही अन्य जगह शुरू किये जा रहे हैं। इसी तर्ज पर विभागीय फैसला में गया, भागलपुर, मुज्जफरपुर, बेगुसराय , गोपालगंज और दरभंगा शहर का चयन एलिवेटेड रोड के लिये किया गया है।