PM Modi Visit Begusarai : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त 2025 को बेगूसराय के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे सिमरिया सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में रविवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बेगूसराय पहुंचकर सिक्स लेन पुल का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान DM तुषार सिंगला, SP मनीष सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने पीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य तैयारियों की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सिमरिया रिवर फ्रंट का भी निरीक्षण कर सकते हैं।प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन की ओर से पीएम के हेलीकॉप्टर के लिए संभावित हेलीपैड स्थलों का भी मुआयना किया गया। इसमें हर्ल कारखाना से सटे मैदान और एनटीपीसी परिसर का निरीक्षण शामिल है।