सुखद : बेगूसराय में 288 में से 247 कोरोना फाइटर्स ने जीती जंग, डीएम ने जिलावासियों को सतर्क रहने को कहा

डेस्क : शनिवार को जिलधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि विगत 24 घण्टे में जिले के कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों में से 02 और लोगों के रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुए है। इनमें से एक NMCH पटना में भर्ती थे, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट केंद्र में भर्ती दूसरे व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सीय कार्रवाई पूर्ण करते हुए आज डिस्चार्ज करने का निदेश दिया गया है। इस प्रकार कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों में से अब तक जिले के 247 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

अभी भी कोरोना वायरस से आत्मसुरक्षा के लिए सजग रहें जिलावासी जिलाधिकारी ने कहा कि यह काफी सकारात्मक बात है कि कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोग लगातार स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं। लेकिन, अभी भी जिलेवासियों को कोरोना वायरस को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है लोग इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले शर्तो जैसे मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं समय समय पर हाथों की सफाई करना आदि बेहद जरूरी है। इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखे तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। ऐसा करके लोग न सिर्फ स्वयं सुरक्षित रख सकेंगे बल्कि परिवार और समाज के लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकेगा।