भक्ति : अनलॉक होने के बाद पहले शनिवार को उमड़ी जयमंगला गढ़ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

मंझौल : अनलॉक 1.0 में प्रथम शनिवार को जयमंगला गढ़ में पूजा करने बाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच दो गज दूरी और मास्क की अनिवार्यता होने के बावजूद इसकी धज्जियाँ उड़ती रही। बताते चलें कि प्रशासनिक आदेशों के अनुसार धार्मिक स्थलों और सावर्जनिक जगहों पर व्यक्तिगत दूरी का पालन और मास्क लगाने की अनिवार्यता होने के बावजूद अब लोग बेफ्रिक होने लगे हैं। जयमंगला गढ़ में जिले भर से लोग पूजा करने आते है। शनिवार और मंगलवार को पूजा अर्चना के लिए विशेष भीड़ लगती है। प्रशासनिक स्तर पर सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा मानकों की पालन के लिए तैयारियां नगण्य देखी जा रही है। मन्दिर के पुजारी ने बताया कि लोगों को एक एक करके पूजा करने लिए जाने को कहा जाता है लेकिन कोई भी लोग मानने को तैयार नहीं होते हैं।

स्वच्छ पानी पीने के लिए ईधर उधर भटकते दिखे श्रद्धालु 52 शक्तिपीठों में एक माता जयमंगला के मंदिर परिसर में सालों भर बेगूसराय ही नहीं अपितु अगल बगल के जिला सहित मिथलांचल से भी लोगों का आना होता है। वर्षों से गर्मी के दिनों में पूजा को आने बाले श्रद्धालु स्वच्छ पेय जल को तरस जाते हैं। शनिवार को भी ऐसा ही कुछ नजारा दिखा स्वच्छ पेयजल की तलाश में लोग इधर उधर भटकते दिखे लेकिन प्यास बुझाने को स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो पाया ।