देश से आने बाले लोगों को बिना कार्ड के भी राशन और सहायता राशि मिलेगी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाईलेवल मीटिंग की है, बता दें कि राजधानी में मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया कि सभी राज्यों के साथ आवश्यक समन्वय बना कर बिहार आने वाले ईच्छुक लोगों को बिना समस्या के वापस लाया जाए। साथ ही साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि सभी राशनकार्ड-विहीन गरीब परिवारों को सहायता राशि के साथ-साथ राशनकार्ड भी उपलब्ध कराये जाने की बात कही है, ताकि किसी भी परिवार को खाने-पीने की कोई समस्या न हो. यह अत्यंत जरूरी है ताकि इसका लाभ उनको हमेशा मिलता रहे, श्री कुमार ने कहा कि बाहर से आने बाले लोगों को जिला मुख्यालय एवं संबंधित क्वारंटाइन सेंटर पर भेजने के लिये उपलब्ध होने बाले वाहनों को सैनिटाइज कराया जाए और उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाए.

बताते चलें कि साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि सभी प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर व पंचायत स्तरीय स्कूल क्वारंटाइन सेंटर पर भोजन, आवासन, चिकित्सकीय सुविधा आदि की गुणवतापूर्ण व्यवस्था बनायें रखने का निर्देश भी दिया । क्वारन्टीन सेंटर पर शौचालय तथा स्नानागारों की भी पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा और इसकी सतत निगरानी भी करते रहने के आदेश दिये गए हैं। सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि सभी लोगों की स्क्रीनिंग करायी जाए और जिनमें लक्षण पाए जाएंगे, उनकी प्रोटोकॉल के अनुरूप टेस्टिंग तुरंत कराई जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें, घरों में रहें और सुरक्षित रहें।