कोटा से बरौनी जंक्शन आ रहे सभी रेल-यात्रियों की करी जाएगी स्क्रीनिंग

डेस्क : कोटा से पहुँचने वाली ट्रेन बरौनी जंक्शन पर पहुँचते ही कुछ समय के लिए जरूर रुकेगी, वह भी इसलिए ताकि सारे यात्रियों की जांच करी जा सके। अगर उनमें सर्दी खासी और जुकाम के लक्षण पाए जाते हैं तो उनको आइसोलेट करा जायेगा और अगर कोई भी इस तरह के लक्षण नहीं हैं तो 14 -21 दिनों तक होम कारण्टीन में रहना ही होगा। यह जानकारी बीडीओ तेघड़ा परमानंद पंडित ने दी है।

उनका कहना है की लगभग 1479 रेल यात्री कुल आठ जिलों से आ रहे हैं।जिसमें बांका के 89 रेलयात्री, भागलपुर के 348, बेगूसराय के 383, जमुई के 120, खगड़िया के 226, लखीसराय के 114, मुंगेर के 126, जबकि शेखपुरा के 73 रेलयात्रियों के आने की संभावना लग रही है। इन सभी को अपने अपने जिले में पहुंचाने के लिए तकरीबन 60 बसों का प्रबंध करा गया है। जिसमें बांका के लिए 4 बस, भागलपुर के लिए 14 बस , बेगूसराय के लिए 16 बस , लखीसराय के लिए पांच बस , खगड़िया के लिए नौ बस,शेखपुरा जिला के लिए तीन ,मुंगेर के लिए पांच बसों का इंतजाम करा गया है।

सोमवार को डीडीसी बेगूसराय सुशांत कुमार, एसडीओ तेघड़ा डॉ. निशांत, एसडीपीओ तेघड़ा ओमप्रकाश, बीडीओ तेघड़ा परमानंद पंडित, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार, सीओ तेघड़ा आदित्य विक्रम, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक केपी सिंह, रेल डीएसपी गौरव पांडेय, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर मो. जावेद अहमद, जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौजूद रहेंगे।