संकट में बेगूसराय : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सहमे हैं लोग

डेस्क : बेगूसराय में आए दिन कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बेगूसराय में कोरोना मरीज का आकड़ा 40 पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया मोहल्ले में एक 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस खबर से जिलेवासी में भय का माहौल बन गया है।

आपको बता दे की जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोग सहमे हुए हैं। लगातार तीसरे दिन जिले दर्जन से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या पर लोग आश्चर्यचकित होते हुए कहा कि इतनी संख्या में अगर केस बढ़ता है तो आसपास के क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ने की संभावना है। लोग एक दूसरे से अपील कर रहे हैं कि सामाजिक दूरी बनाए रखें और कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे लोगों के लिए प्रार्थना करें। बता दें कि मंगलवार सुबह बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा कोरोना मरीज सदर प्रखंड क्षेत्र के कुसमहौत गांव के एक 48 वर्षीय पुरूष है। तीसरा 36 वर्षीय पुरूष मरीज बरौनी प्रखंड का निवासी है।

वहीं चौथा 32 साल का पुरूष छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र का है। पांचवा 48 वर्षीय पुरूष गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है। छठा और सांतवा मरीज क्रमशः 21 वर्षीय महिला और 23 साल का युवक नावकोठी प्रखंड के रहने वाले हैं। आठवां और नौवां बखरी प्रखंड क्षेत्र के पुरूष है जिनकी उम्र 28 और 19 साल बताई जा रही है। जिलाधिकारी ने हाल ही में लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिलेवासी संयम से काम ले। उन्होनें कहा कि सारे मरीज प्रवासी है जिनको पहले ही क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।

आपको बता दे की लोग अपनी आदतो से बाज बाज नहीं आ रहे, लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामानों की दुकानें खुल रही है, लेकिन सामाजिक दूरी का पालन न के बराबर ही हो रहा है। जबकि प्रशासन ने साफ कह रखा है कि अगर कोई घर से बाजार में आता है तो वह सामाजिक दूरी बना कर रखे। इसके लिए दुकानदारों को भी कहा गया है कि उनके दुकानों पर जो भी ग्राहक आए, वह दूरी बना कर रखे, लेकिन इसका उल्लंघन हाेता दिख रहा है । ग्राहक दुकानों के बाहर एक दूसरे के साथ बगैर दूरी बनाए खड़े होते है और सामाजिक दूरी का कोई भी पालन नही हो रहा है, वही कुछ लोग बेवजह सड़क पर भी घूमते नजर आ रहे हैं। साथ ही कोविड-19 के कारण बिहार राज्य के बाहर से आए प्रवासियों द्वारा क्वारेंटाइन से बहार घूमने की बात भी सामने आ रही है जिससे लोगो में डर का माहौल है।