शांति मार्च निकाल अपराधियों की जल्द की गिरफ्तारी की मांग

बेगूसराय : बखरी -बीते दिनों सीएसपी संचालक अमित पोद्दार को गोली मार पांच लाख रूपये छीनने में अबतक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर बखरी के आमजनों ने शांति मार्च निकाल बखरी डीएसपी ओमप्रकाश से मुलाकात की तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

हाथ में जस्टिस फाॅर अमित, अपराधियों को गिरफ्तार करों, गोलीबारी पर अंकुश करों, चोरी डकैती बन्द करों, भयमुक्त समाज का निर्माण करों आदि लिखें तख्ती लिये व बांह पर काली पट्टी बाँधे सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सलौना स्टेशन से शांति मार्च निकाल मुख्य बाजार होते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुँचा। जहां एक प्रतिनिधिमंडल ने बखरी डीएसपी से मुलाकात की तथा अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने कहा कि अपराधी की शिनाख्त हो गयी है और जल्द ही पुलिस के कब्जे में होगी। साथ ही आम लोगो से पुलिस को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जहां भी अपराध और अपराधी हो उसकी जानकारी मुझे सीधे तौर पर दे। जिसपर पुलिस नाम गुप्त रखकर तुरंत कार्रवाई करेगी।

सीएसपी संचालकों को अगाह करते हुए कहा कि जब भी आप बैंक से रूपये निकासी कर निकलते हैं तो पुलिस की सुरक्षा ले तथा रास्ते की सूचना दे ताकि आपकी सुरक्षा की जाय। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में सीएसपी संचालकों की बैठक होगी तथा उनकी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जायेगी।

शांति मार्च निकाल

शांति मार्च का नेतृत्व नगर पार्षद व भाजपा नेता सिधेश आर्य, पार्षद व भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी नीरज नवीन, एबीभीपी के नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि संतोष साह, बखरी विकास क्लब के अध्यक्ष कौशल किशोर क्रांति, एबीभीपी के नगर मंत्री मनीष कुमार, प्रिंस परमार, मनोज कुमार, अजीत कुमार, पंकज कुमार,सोनु सिंह, मुकेश पोद्दार, सुभाष, प्रशान्त केसरी,संतोष चौधरी,सोमदत, अंकित, ठक्कु,सोमनाथ, रोहित, अमित, कुन्दन पोद्दार ,अंशुल, प्रियांशु प्रिर्यदर्शी आदि सैकङो युवाओं सहित बखरी के सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे थे।

यह भी पढ़ें –

जमीन के लालच में भाई विकास ने किया रिश्तों का ‘कत्ल’

दिवाली के रात सिंघौल में सनसनीख़ेज़ ट्रिपल मर्डर,घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या