पटना की लड़की को वैश्यावृत्ति में धकेला,पुलिस ने कराया मुक्त

बखरी बेगुसराय : बखरी पुलिस ने नगर के वार्ड 8 स्थित रेड लाईट एरिया में शनिवार को देर शाम छपेमारी अभियान चलाकर एक नाबालिक लड़की को बरामद किया है.वही इस धंधे में लिप्त दो महिला व एक युवक सहित तीन लोगो को गिरफ्तार करने के साथ ही कई आपतिजनक सामानों की भी बरामदगी की गयी है.उक्त करवाई दिल्ली के सी 39,ईस्ट निजामुद्दीन स्थित जस्टिस पेंचर्स इंडिया ट्रस्ट के सदस्य हनीफ उर रहमान के गुप्त सूचना तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम द्वारा की गयी है.

दिल्ली के उक्त ट्रस्ट तथा बेगुसराय व बखरी पुलिस ने छपेमारी किया.जिसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ कुंदन कुमार कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि वार्ड 8 स्थित रेड लाईट एरिया में एक 15 वर्षीय लडकी को बहला फुसलाकर देह व्यापार के दलदल में रखने की बात सामने आयी थी.जिसमें जस्टिस पेंचर्स इंडिया ट्रस्ट के सदस्य व अधिवक्ता संजु सिंह,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान,महिला थानाध्यक्ष राजनंदनी आदि शामिल थे. इनके द्वारा इस्माईल नगर रेड लाईट एरिया से बच्ची को मंटून नट, सुनीता देवी, मीरा देवी के घर से बरामद किया गया. इस दौरान नगद 3315 रुपया,10 यूज कंडोम,100 नया कंडोम पुस्तके,प्रज्ञान्सी टेस्ट किट, एड्स की दवा, अवैध दो शराब का बोतल, आधार व पैैंन कार्ड को जप्त किया गया.

वही बरामद लड़की ने पुलिस को बताया की जब वह छोटी थी.तभी पटना से मंटून नट की दुसरी पत्नी पूनम उर्फ तनुजा जबरन उठा कर ले आयी.जिसके बाद लड़की को सुनीता,मीरा,पूनम तथा मंटून जबर्दस्ती वैश्यावृत्ति कराने लगा.मना करने पर उन लोगों द्वारा मारपीट भी किया जाता था.साथ ही खाना भी नही दी जाती थी.वही ग्राहकों के पास से वसूली किये जाने वाला रुपया को छीन ली जाती थी.उसने बतायी की पुलिस के द्वारा छापेमारी के वक्त पूनम ने एक और लड़की चांदनी को लेकर भाग गयी.

इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने ट्रस्ट के सदस्य रहमान द्वारा बिहार तथा देश के अन्य हिस्सों से लड़की को बहला-फुसला वैश्यावृत्ति के दलदल में बखरी लाये जाने की जानकारी होने की बात कही. जिसके आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होने बताया की गिरफ्तार किये गये आरोपित अपना नाम व पता बार बार बदल रहा था.बरामद लड़की को मेडिकल व 164  के बयान हेतू बेगुसराय भेज दिया गया है.वही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किए गए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.साथ ही इसके वैश्यावृत्ति से सम्बंधित अन्य जानकारी जुटायी जा रही है.