बेगूसराय में बीपीएससी के पीटी परीक्षा में 3400 से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बेगूसराय : लोक सेवा (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार जिले के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें सात हजार दो सौ 13 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा तीन हजार चार सौ 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एमआरजेडी कॉलेज, बीपी उच्च विद्यालय, सेंट पॉल स्कूल, डीएवी स्कूल, एसके महिला कॉलेज, विकास विद्यालय, हरपुर उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुशील नगर, सेंट जोसेफ स्कूल, पारामाउंट एकेडमी, ओमर बालिका उच्च विद्यालय, जेके उच्च विद्यालय, सनफ्लावर स्कूल, एसबीएसएस कॉलेज एवं रिवर वैली स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने के साथ-साथ डीएम द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए थे। प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराया गया। सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई। छात्राओं के लिए महिला पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। वहीं, गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम और ऑब्जर्वर भी लगातार संबंधित परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे। रेलवे प्रशासन द्वारा बेगूसराय एवं बरौनी स्टेशन द्वारा परीक्षार्थियों की भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा विशेष बंदोबस्त किए गए थे।