गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित राहुल को साईकिल पे संडे टीम ने किया सम्मानित

बेगूसराय : आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार के नेतृत्व में साइकिल पे संडे की टीम ने अपने अभियान के 324 वें सप्ताह पर रविवार को तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के निपनियां मधुरापुर पंचायत पहुंची। जहां कि दुर्गा स्थान के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में 72 वें गंणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाले समारोह में परेड के लिए चयनित किए गए राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह तथा संचालन डॉ. कुंदन कुमार ने किया।

मौके पर डॉ. कुंदन कुमार ने स्वच्छता और पर्यावरण को बचाने को लेकर शुरू की गई मुहिम साइकिल पे संडे ने आज अपना 324 वां सप्ताह पूरा किया। पर्यावरण को साफ सुथरा और उसे स्वच्छ बनाये रखने के लिए लोगों को कई अहम जानकारियां दी गई है। वहीं, आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी से जुड़े रंगकर्मी एवं जीडी कॉलेज के छात्र तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के निपनियां निवासी राहुल कुमार दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने के लिए चयन किए जाने की खुशी में रंग चौपाल एसोसिएशन की ओर से अंग वस्त्र और एक पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त रेल कर्मी एन.के. मेहता, पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह, ग्रामीण गौतम कुमार, राहुल कुमार, साइकिल पे संडे टीम के विनोद कुमार भारती, सुजीत कुमार, प्रशांत कुमार एवं नीतीश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।