‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे पर, ओवैसी का बड़ा बयान, अगर वो औरत नहीं होती तो….

जबसे सीएए बिल पास हुआ है तब से CAA NRC और NPR को लेकर पूरे देश में आक्रोश है हर जगह लगातार इसका विरोध किया जा रहा है पूरे देश भर में जगह-जगह पर लोग इसके विरोध में नारे लगा रहे हैं और रैलियां निकाल रहे हैं। बेंगलुरु में AIMIM की तरफ से आयोजित सीएए विरोधी रैली में एक छात्रा द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने को बीजेपी नेताओं ने देश विरोधी करार दिया है नेता इसे पाकिस्तान समर्थकों के देश में अशांति फैलाने की कोशिश करार देते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आयोजित सी ए ए विरोधी रैली में 18 साल की छात्रा अमूल्य लियोना ने देश विरोधी नारे लगाए हैं और उनके नारे लगाने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है पुलिस ने अमूल्य के हाथों से माइक छीना और उस पर आईपीसी की धारा 124A के तहत देशद्रोह का आरोप तय किया है

बता दें कि बेंगलुरु में सीए के समर्थन में रैली चल रही थी जैसे ही छात्रा अमूल्य के हाथ में माइक आया वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी छात्रा अमूल्य का नारा सुनते ही रैली के आयोजक और स्पीकर असदुद्दीन ओवैसी अमूल्य के हाथ से माय खेलने के लिए मंच की ओर दौड़ पड़े बता दे कि असदुद्दीन ओवैसी वहां पर सीएएए के विरोध में भाषण देकर जैसे हैं नवाज के लिए मंच से उतरे इसी दौरान छात्रा अमूल्य मंच पर पहुंच गई और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए … आयोजकों और ओवैसी के आने के बावजूद अमूल्य अपनी जगह खड़ी रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाती रही

फिर उन्होंने स्पष्ट करने की कोशिश की कि आखिर वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों लगा रही थी लेकिन इसके बाद ओवैसी और आयोजकों ने अमूल्य की बात पूरी नहीं होने दी उन्होंने अमूल्य से माइक छीनने और उसे मंच से हटाने में पुलिस की मदद की अमूल्य बेंगलुरु के एक कॉलेज में पढ़ती हैं इससे पहले अमूल्य CAA विरोधी रैली में कन्नड़ भाषा में दिए अपने जोरदार भाषण की वजह से चर्चा में आई थी फेसबुक पर अमूल्य अपना परिचय बताती है कि वह कोप्पा की रहने वाली है और बेंगलुरु के NMKRV कॉलेज फॉर विमेन में पढ़ती है.. मंच से अमूल्य को उतार दिया गया उसके बाद मंच पर गुस्से में आए ओवैसी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए… और लिबरल्स पर बरस पड़े… उन्होंने कहा इन सो कॉल्ड लिबरल्स को बता रहा हूं मैं तुम बनाओ अपना शाहीन बाग बिलाल बाग हमें आकर मत समझाओ… तुम समझते हो कि तुम काबिल हो हम काबिल नहीं.. हमें आपका संरक्षण वादी रवैया नहीं चाहिए …

इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आयोजकों से कहता हूं कि वह ऐसे लोगों को अपनी रैली में ना बुलाए मैं मगरिब की नमाज पढ़ने जा रहा था तभी सुना इस महिला ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया मुझसे रहा नहीं रहा गया और दौड़कर आ गया अगर औरत नहीं होती तो मैं क्या कर देता मुझे खुद पता नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मौका मिल गया बीजेपी को अब बीजेपी वाले बोलेंगे कि ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं इस महिला के कारण बीजेपी वालों को बोलने का मौका मिल गया इसलिए मैं आयोजकों से निवेदन करता हूं कि इस तरह के लोगों को इस तरह के सभा स्थल में ना आने दिया जाए मैं यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता..