बेगूसराय पहुँच पप्पू यादव ने अग्निकांड से पीड़ित परिवार को दिया हर सम्भव मदद का भरोसा

साहेबपुरकमाल : बीते 11 फरवरी की रात को साहेबपुरकमाल गांव में खपरा के एक घर में अचानक आग लग जाने से घर के सदस्य इकलौते पोते की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गयी थी,इस भीषण अगलग्गी कांड में साहेबपुरकमाल निवासी सुरेश यादव के पुत्र, पुत्रवधु और पोती आग में गंभीर रूप से झुलस गयी, हादसा इतना दर्द विदारक था कि एक परिवार उजड़ गया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीकठाक नहीं होने के वजह से गम्भीर रूप से झुलसे हुए सदस्य के उपचार में भी दिक्कतें आ रही है। जन अधिकार पार्टी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को साहेबपुरकमाल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें दिलासा दिया, उन्होंने पीड़ित परिवार को बेहतर इलाज के लिए पटना में अपने स्तर से व्यवस्था मुहैया करवाने की भी बात कही।

इस मौके पर जाप के संरक्षक के आने को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने तैयारी कर रखी थी,उनके पहुँचते ही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला से स्वागत किया,इसके बाद आग्रह करने पर वह पीड़ित परिवार के घर पर मिलने गए, वहीं इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, जाप के वरिष्ठ नेता सुधांशु यादव जाप के युवा जिला परिषद प्रदेश सचिव आशुतोष यादव,जाप के युवा नेता सुमित कुमार ,अवनीश कुमार ,राहुल सिंह, बिट्टू कुमार ,लक्ष्मण कुमार ,पप्पू कुमार आदि शामिल थे।