विधानसभा में बखरी विधायक के डिग्री कॉलेज निर्माण शुरू होने सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा जल्द होगा शिलान्यास

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र बखरी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज निर्माण का मुद्दा सदन में उठा । बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान लगातार इस मामले को लाइमलाइट में बनाये हुए है। बखरी में जल्द ही डिग्री कॉलेज का शिलान्यास होगा। यह घोषणा मंगलवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान की। इससे पहले बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान ने विधानसभा में बखरी में डिग्री कॉलेज का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।

विधायक ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि कैबिनेट के फैसले और सरकार की नीति के अनुरूप क्या बिहार सरकार बखरी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज का निर्माण करना चाहती है? यदि हां तो इसमें देरी क्यों हो रही है और सरकार कब तक डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करने जा रही है? इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि डिग्री कॉलेज के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। इसके हस्तांतरण की प्रक्रिया की जा रही है। जैसे ही यह प्रक्रिया बेगूसराय के जिलाधिकारी पूरी करेंगे वैसे ही शिलान्यास किया जाएगा ।