बेगूसराय के ये सीओ हैं मानवता के जीते जागते मिशाल , अबतक 15 बार खून दान कर बचाई है कई जिंदगी

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : एक ऐसा मरीज जिसे जिंदगी जीने के लिए हर महीने खून चाहिए । वह एनीमिया बीमारी से ग्रसित हैं। उस मरीज को एक ऐसे व्यक्ति ने खून दान किया है। जो दिनभर सरकारी और जनता कामकाज में व्यस्त रहते हैं । परन्तु जब बात जिंदगी बचाने की आयी तो उन्होंने बेहिचक अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया । उक्त व्यक्ति बेगूसराय जिले के बरौनी अंचल के सीओ सुजीत सुमन हैं। कहा जाता है कि इंसान ही इंसान के काम आता है , तो क्या फर्क पड़ता है इंसान ऊंचे ओहदे पर है । इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं बरौनी के सीओ सुजीत सुमन। बरौनी में पोस्टिंग के बाद तीन बार रक्तदान कर चुके हैं और अबतक 15 बार उन्होंने ब्लड डोनेट किया है।

पहली बार अनजान महिला को किया था ब्लड डोनेट दूसरों की मदद करने की ललक जीवन को यादगार बना देता है। जब भी जरूरत पड़ी रक्तदान किया। उक्त बातें बरौनी के सीओ सुजीत सुमन ने मंगलवार को सदर अस्पताल, बेगूसराय में रक्तदान के बाद कहीं। सीओ सुजीत सुमन ने अब तक 15 बार रक्तदान कर लोगों को जिंदगी दी। सोमवार को भी वीरपुर प्रखंड के मलह डीह निवासी अरुण सहनी का पुत्र अजय सहनी एनीमिया से ग्रसित हैं। उन्हें प्रतिमाह रक्त की आवश्यकता है। इस दौरान वीरपुर की सीओ ललिता कुमारी भी सदर मौजूद थीं। बरौनी सीओ ने कहा कि बरौनी बेगूस अंचल में पदस्थापना के बाद तीन बार रक्तदान किए हैं। पहली बार 2003 में फतुहा में एक अंजान महिला को खून देकर उसकी जिंदगी बचाई थी , जब उक्त बीमार महिला का भाई डॉक्टर के यहां उसे छोड़कर भाग गया था ।