बेगूसराय में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला की मनाही पिछले साल की तरह होगा आयोजन, रावण दहन पर भी रहेगी रोक

न्यूज डेस्क : इस बार बेगूसराय में दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले साल की भांति यानि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मनाया जाएगा । शनिवार को जिले के कारगिल विजय भवन में आगामी पर्व दुर्गा पूजा तथा चेहल्लुम को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई । जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शहर के विभिन्न पूजा समिति के मेंबर भी उपस्थित थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने सरकारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण की परिस्थितियों के मद्देनजर दुर्गा पूजा समारोह-2021 का आयोजन पिछले वर्ष की भांति ही करें, ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार न हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले के लिए यह सुखद परिस्थिति है कि कोरोना संक्रमण के कोई भी एक्टिव मामले नहीं हैं।

इस बार भी मेला का आयोजन नहीं होगा: जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान लापरवाही से संक्रमण के मामलों में वृद्धि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए, यथासंभव दुर्गा पूजा का आयोजन सीमित तौर पर ही किया जाए तथा मंदिर में पूजा स्थल/मंडप का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जाए क्योंकि इससे भीड़ होने की संभावना होगी। सभी लोगों का प्रयास रहे कि दुर्गा पूजा का आयोजन मनोरंजन भाव के बजाए केवल धार्मिक भावनाओं तक निहित हो तथा इस दौरान किसी भी प्रकार का मेले का आयोजन नहीं किया जाए और न ही सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग किया जाएगा।

धार्मिक आयोजन, रावण दहन पर भी रहेगी रोक: आगे उन्होंने बताया कि पूजा स्थल के आसपास कोई सामुदायिक भोज/प्रसाद या भोग का वितरण किया जाए। आयोजकों/पूजा समितियों द्वारा किसी रूप में आमंत्रण पत्र जारी नहीं किया जाए तथा मंदिर में पूजा पंडाल मंडप के उद्घाटन के लिए कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया जाने का भी सुझाव दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार के विसर्जन जूलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा निर्धारित तरीके से चिन्हित स्थानों पर ही मूर्तियों का विर्सजन किया जाए। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थल, पर रामलीला इत्यादि के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। रावण दहन का कार्यक्रम भी सार्वजनिक स्थान पर आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर: पुलिस अधीक्षक ने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 परिस्थितियों के मद्देनजर इस वर्ष भी दुर्गा पूजा आयोजन सीमित तौर पर यथा पिछले वर्ष के आयोजनों की भांति ही करें। उन्होंने समिति के वॉलेंटियर्स की सूची संबंधित थानों में समर्पित करने, उसे आईडी प्रदान करने तथा आवश्यक लाइसेंस की प्राप्ति का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाहों गलत तथ्यों के प्रसार को रोकने में सहयोग करने की भी अपील की।