कोरोना को लेकर नये साल के आगमन पर बदल जायेगा जयमंगला गढ़ और कावर झील में पिकनिक का स्वरूप

मंझौल / बेगूसराय : इस साल कोरोना को लेकर नये वर्ष के आगमन पर जयमंगलागढ़ मन्दिर परिसर व कावर झील परिक्षेत्र में हर वर्ष बनने बाले माहौल का स्वरूप बदल जायेगा । जहां हर साल लोगों के चेहरे पर रौनक छाई रहती थी। वहीं कोरोनाकाल में पदार्पण कर रहे नये साल 2021 में कावर झील व जयमंगला गढ़ में पिकनिक मनाने को पहुचने बाले लोगों के चेहरे मास्क से ढंके होंगे। साथ ही एक जनवरी को कावर पहुंचने बाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंझौल अनुमंडल प्रशासन व बखरी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारियां की गई है।

27 जगहों पर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जबकि एक जनवरी को सत्यारा चौक मंझौल से नित्यानन्द चौक होते हुए जयमंगला गढ़ मुख्यद्वार तक जाने बाले मार्ग व गढ़पुरा की तरफ से आने बाले वाहन की आवाजाही सुबह से शाम तक बंद रहेगी। जयमंगला गढ़ मन्दिर परिसर में मुख्य मंदिर के गर्व गृह बंद रहेंगे व मेला के आयोजन पर भी रोक लगा दी गयी है। जगह जगह पर होगा थर्मल स्कैनिंग व ब्रेथ एनलाइजर से चेकप : पिकनिक के लिए पहुंचने बाले लोगों के जगह जगह पर रेंडम थर्मल स्कैनिंग की जाएगी जिसमें कोरोना संदिग्ध पाये जाने पर उसका त्वरित रेपिड एंटीजेन टेस्ट किये जायेंगे । वहीं नये साल के मौके पर मटरगस्ती करने बालों के लिए ब्रेथ एनलाइजर मशीन से चेकप किया जाएगा ताकि शराब की सेवन करने बाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके । जिससे शांति व्यवस्था बनी रहेगी ।

उक्त जानकारी देते हुए एएसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि कावर झील में इस बार पानी लबालब होने के कारण गोताखोर , महाजाल के प्रबंध किए जाने के लिए चेरियाबरियारपुर सीओ को निदेशित किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि एक जनवरी के मौके पर अपने अपने घरों में ही रहें । इस चीज की जागृति के लिए चेरियाबरियारपुर के बीडीओ को क्षेत्र में माइकिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं। 30 दिसम्बर से नये साल के आगमन तक क्षेत्र में सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ।