NTPC : सरकार जबरदस्ती किसान की उपजाऊ जमीन पर बिना मुआवजा के कब्जा कर रही है- अजित चौधरी

डेस्क : कसहा दियारा उपजाऊ भूमि अधिग्रहण मुक्ति मोर्चा के किसानों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज का एबीवीपी बेगूसराय तीखी भर्त्सना करती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी में कहा कि सरकार व सरकार के इशारे पर प्रशासन किसान के साथ अन्याय कर रही है। सरकार जबरदस्ती किसान की उपजाऊ जमीन पर बिना मुआवजा के कब्जा कर रही है।

किसान स्वेच्छा से जमीन देना चाहते हैं पर वो जमीन नही लिया जा रहा है व तानाशाही रवैया अपनाकर उपजाऊ जमीन को बंजर बनाना चाहती है। उन्होंने कहा की सत्ताधारी पार्टी व सांसद, विधायक किसान के हित में कार्य नही कर रहे हैं और न ही किसान के साथ खड़ा है। ये सभी मिल के किसानों का शोषण कर रहे हैं।ये सभी जमीन पर सिर्फ वोट लेने के लिए आते हैं उसके बाद किसान व जनता से इनको कोई मतलब नही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के साथ तनिक भी अन्याय बर्दाश्त के बाहर है। सरकार व सरकार की प्रशासन को पीछे हटना होगा नही तो सरकार के खिलाफ अभाविप आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।