छौड़ाही : भूमिविवाद में हुए गोलीकांड में सीपीआई के महिला कार्यकर्ता की हुई मौत, इलाके में पसड़ा सन्नाटा

छौड़ाही : बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बाजितपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में सीपीआई एवं सीपीएम समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में घायल एक सीपीआई के महिला कार्यकर्ता की मौत शनिवार की रात हो गई। मृतका बाजितपुर निवासी रामबालक दास की पत्नी संजू देवी हैं। मृतका के पति राम बालक दास ने बताया कि गांव के ही जयराम दास मुन्ना ठाकुर आदि ने उनकी पत्नी पर फरसा से सर पर प्रहार कर दिया था। घायल का बेगूसराय में इलाज चल रहा था जहां शनिवार की रात उनकी मौत हो गई।

नगर थाना की पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों के हवाले रविवार की सुबह कर दिया। महिला ने मौत से स्वजनों में मातम छाया हुआ है। बाजितपुर गांव में दो पक्षों के बीच भारी तनाव व्याप्त हो गया है । कई थाना की पुलिस बाजितपुर गांव पहुंच कैंप कर रही है।रविवार को महिला का शव गांव पहुंचते हीं ग्रामीण आक्रोशित हो गए। संजू देवी तुम्हारी शहादत बेकार नहीं जाएगी, शहीद संजू अमर रहे की नारेबाजी के साथ समूचे गांव में भ्रमण कर चौक पर शव रख धरना प्रदर्शन करने लगे। काफी देर बाद समझाने पर शव का दाह संस्कार किया गया।

पूर्व विधायक ने कहा यह घटना प्रशासनिक विफलता का प्रमाण है सीपीआई के जिला मंत्री पुर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने जमीन पर कब्जा कर फसल नष्ट कर रहे थे। अपने फसल जमीन की रक्षा के लिए गए हमारे कार्यकर्ता पर बर्बर हमला हुआ एक महिला कार्यकर्ता ने अपनी शहादत दी है। यह शुद्ध रूप से प्रशासन की विफलता है। उन्होंने कहा कि साल भर से हम लोग बार-बार एसडीएम से मांग कर रहे हैं कि बैठकर के मामले को सुलझा जमीन का वितरण कर दिया जाए।

लेकिन अधिकारियों ने मेरे बात पर ध्यान नहीं दिया। लूट का खसोट पैसे की उगाही में अधिकारीगण लगे रहे जिसका परिणाम है कि हमारे एक कार्यकर्ता ने शहीद हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि घटना में संलिप्त लोगों की अविलंब गिरफ्तारी हो, मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाए एवं जमीन का जल्द से जल्द पर्चा हकदारों को दिया जाए। 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर सीपीआई बड़ा जन जन आंदोलन छेड़ देगी। मौके पर सीपीआई नेता राजेंद्र चौधरी, अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह आदि मौजूद थे।