एनपीआर, एनआरसी और सीएए है देश बांटने वाला कानून : जनतांत्रिक विकास पार्टी

पटना, 04 मार्च 2020 : फुलवारीशरीफ के ईसोपुरा और नाहरपुरा में एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर कल 5 मार्च को जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार शामिल होंगे और इस काले कानून के खिलाफ अपना समर्थन देंगे। उक्‍त जानकारी आज जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज उजाला ने दी। उन्‍होंने कहा कि एनपीआर, एनआरसी और सीएए को बांटने वाला कानून है, जिसकी खिलाफत जविपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार पहले दिन से करते आये हैं।

उजाला ने कहा कि एनपीआर, एनआरसी और सीएए, देश को बांटने वाला कानून है। देश को अभी ऐसे कानून की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि देश में नौजवान और गर्त में जाती अर्थव्‍यवस्‍था सबसे अहम सवाल है। इस वजह से जहां देश भयंकर आर्थिक त्रासदी की ओर बढ़ रहा है, वहीं नौजवान बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई। सरकार को पहले इन मुद्दें पर ध्‍यान देना चाहिए था। मगर केंद्र की मोदी सरकार देश में नफरत फैलाने में लगी है।  

इससे पहले जनतांत्रिक विकास पार्टी तकनीकी प्रकोष्ठ के द्वारा तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष ई0 रवि प्रकाश और प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज उजाला के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ के ईसोपुरा और नहरपुरा में सदस्यता अभियान भी चलाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्‍यता ली। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सदस्यता अभियान में तकनीकी मीडिया प्रभारी बसंत कुमार,निकेश राय, ई0 सोनू कुमार, मुन्ना खां उपस्थित थे।