खुशखबरी! अब न्यू बरौनी जंक्शन पर रुकेगी राज्यरानी व कोसी एक्सप्रेस, जानें – क्या है नया समय सारणी..

Indian Railways : करीब लंबे अरसे के बाद बरौनी व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। जी हां..अब को कोशी और राजरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस न्यू बरौनी जंक्शन पर रुकेगी। शुक्रवार यानी 19 मई को केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

आपको बता दे की अब यह 12567/12568 राजरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 मई से (आज) मई से एवं 18625/18626 कोसी मेल एक्सप्रेस के आगामी 21 मई से न्यू बरौनी जंक्शन पर रुकेगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा “ज़िले वासियों की बहुप्रतीक्षित माँग राजरानी ट्रेन का ठहराव न्यू बरौनी रूप में स्वीकृति प्रदान के बाद आज हरी झंडी दिखा ट्रेन को रवाना किया ,निश्चित तौर पर यह ठहराव बेगूसराय बासियो को नब सुविधा प्रदान करेगा।”

बताते चलें की कोसी एक्सप्रेस एवं राजरानी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर आसपास के लोग के द्वारा करीब लंबे अरसे से मांग कर रहे थे। इसके लिए अलग-अलग संगठनों के द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया। लेकिन बाद में केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के निर्देश पर ट्रेन को हरी झंडी मिल ही गई।