एक भी लोग घर से बाहर नहीं निकले – डीएम बेगूसराय

बेगूसराय : डीएम ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी में 4 – 4 की संख्या में मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है । अगर किसी को डॉक्टर से उचित सलाह लेना है ,तो टोल फ्री नंबर 104 पर करके आप सभी लोग उनसे सलाह ले सकते हैं । इसके अतिरिक्त जिला में एक नियंत्रण कक्ष भी बना दिया गया है । जिसका नंबर है 06243 – 222835 ,इस नंबर पर बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना आप दे सकते हैं । डीएम ने कहा कि इस नियंत्रण कक्ष में एक डॉक्टर को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है ।

उनसे भी आप लोग सलाह कभी भी ले सकते हैं ।एक भी लोग घर से बाहर नहीं निकले। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले । डीएम ने मीडिया के द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सरकारी स्कूल के शिक्षकों को विद्यालय में आने को लेकर बताएं कि उन्हें छुट्टी फिलहाल नहीं दिया जाएगा। क्योंकि जरूरत पड़ने पर उनसे भी अब कोरोना वायरस बीमारी को लेकर ड्यूटी ली जाएगी। एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के द्वारा लॉक डाउन के सभी निर्देशों का अनुपालन लोगों को कराया जाएगा ।उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के साथ निजी दुश्मनी नहीं निकाले । कोई भी गलत सूचना जिला प्रशासन या पुलिस को नहीं दें ।उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस का एक ही बचाव का मात्र उपाय है । वह है आपस में थोड़ा दूरी बनाकर रहना । इस अवसर पर डीएम ,एसपी के अलावे स्वास्थ्य विभाग के शैलेश चंद्रा ,एडीएसएस सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भूवन कुमार भी उपस्थित थे।

https://youtu.be/rUiZ5s8HJYE