एक्सकलुसिव : बेगूसराय के कोरोना संदिग्ध पटना में खा रहे दर दर की ठोकर

बेगूसराय :इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से आ रही है , सोमवार को भागदौड़ रोकने के बीच बेगूसराय के बरौनी के संदिग्ध के साथ उसके परिजन पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के गेट से निराश वापस लौटकर पटना के अगमकुआं के किसी अस्पताल में नम्बर लगाकर इलाज करवाने की प्रतीक्षा में हैं।

उक्त बात की पुष्टि the बेगूसराय ने संदिग्ध के परिजन से फोन पर बात करने में हुई है, टेलीफोनिक इंटरव्यू में उक्त परिजन ने बताया कि बेगूसराय से डॉक्टर के कहने पर एम्बुलेंस हमको PMCH में बिना कोई व्यवस्था किये हुए हमको गेट पर उतार कर चला गया, जब हमने अस्पताल प्रबन्धन को सारी बात की जानकारी देकर इलाज के लिए बोली तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ कर चले जाने को कहा, इसी बीच हमारे बेटा को सांस लेने में तकलीफ और सर दर्द, छाती में दर्द, जोर जोर से खांसी बढ़ता ही जा रहा था। हम बैचैन होकर थाना पहुंचे वहां एक आदमी ने हमे कागज पर एक नम्बर लिखकर देते हुए कहा कि अगमकुआं चले जाइये वहां इलाज होगा, हमने एक रिक्शा बाले से बात किया और उसे ले चलने को कहा अब अगमकुआं के एक अस्पताल में पहुंचें हैं, जहां नम्बर लगा दिए हैं हम रिक्शा बाले को भी रुकने बोले हैं कि अगर यहां भी इलाज नहीं हो पाया तो कहीं और जाएंगे , हमको बहुत डर लग रहा है।

बता दें सोमवार के दिन संदिग्ध होने की सूचना पर बेगूसराय सदर अस्पताल के कर्मी उस लोग को ले जाकर पीएमसीएच के गेट तक छोड़ दिया गया लेकिन उसे वहां न तो एडमिट किया गया और न ही भर्ती उसलोग को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

https://youtu.be/rUiZ5s8HJYE