Begusarai News : बेगूसराय, खगड़िया सहित मुंगेर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने श्रीकृष्ण सेतु (Sri Krishna Bridge) के समानांतर एक नए रेल पुल के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही जमालपुर–मुंगेर–खगड़िया डबल रेल लाइन, गंगा नदी पर नया रेल पुल तथा जमालपुर एवॉइडिंग लाइन के निर्माण पर कुल 1890 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित परियोजना के तहत जमालपुर–मुंगेर तथा खगड़िया से उमेशनगर तक रेल लाइन को डबल किया जाएगा। इस कदम से इस रूट पर परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि मुंगेर रेल सह सड़क पुल चालू हुए 9 वर्ष गुजर चुके हैं। इसके बावजूद बेगूसराय–मुंगेर–जमालपुर–भागलपुर–खगड़िया रेलखंड पर अभी भी केवल 5 से 6 ट्रेनों का ही नियमित परिचालन हो रहा है। लेकिन डबल रेल लाइन तैयार होने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ने की संभावना है। साथ ही इस कॉरिडोर पर ट्रेनें 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।
यह परियोजना तेज, सुरक्षित और निर्बाध रेल संपर्क उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा देगी। साथ ही यह औद्योगिक एवं खनन क्षेत्रों के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक बनकर परिवहन लागत कम करेगी तथा भारतीय उद्योगों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाएगी।- पूर्व रेलवे, सीपीआरओ वेद प्रकाश

