बेगूसराय में 11 दिसंबर को लोक अदालत का होगा आयोजन -बिजली,बैंक लोन जैसे मामलों में मिलेगी छूट

डेस्क : पिछले कुछ वर्षों में मध्यस्थता के आधार पर मामलों का निस्तारण करने में जिस तरह से लोक अदालत ने सफलता हासिल की है वो सराहनीय है। और एक बार फिर से ऐसे ही सफलता का इतिहास बनाने की तैयारी बेगूसराय सिविल कोर्ट में शुरू कर दी गई है।

लोक अदालत को सफल बनाने के लिए 14 पीठों का गठन किया गया है वर्ष का आखरी लोक अदालत आयोजित होने की तारीख 11 दिसंबर तय की गई है। जिसके लिए अधिवक्ताओं द्वारा भी आम जन को लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि मध्यस्थता करके ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण हो सके। राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन करने के लिए इस बार 14 पीठों का गठन किया गया है।ताकि सफलतापूर्वक इसे संचालित किया जा सके। 14 पीठों के पीठासीन पदाधिकारियों में न्यायाधीश राज कुमार रॉय, कुमार ऋषिकेश, सतीश कुमार झा, राजीव कुमार भारती, मीना कुमारी, भाविका सिन्हा, राजीव कुमार, अजय कुमार, राजीव रंजन, नेहा, बृजनाथ, मोहिनी कुमारी, अफजल आलम, नसीम नज़र,विकास कुमार, संतोष कुमार, राम चन्द्र प्रसाद, सीतेश कुमार एवं प्रभाकर कुमार रहेंगे। बेगूसराय के साथ साथ मंझौल अनुमंडल न्यायालय बखरी अनुमंडल न्यायालय में भी एक एक पीठ का गठन किया गया है। आम जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर अपने मुकदमों को मध्यस्थता के आधार पर समझौता कर समाप्त करवाये।

बिजली,बैंक लोन,जैसे मामलों का होता है निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्यतः बिजली विभाग से संबंधित मामले बैंक के लोन से संबंधित मामले जो समझौता योग्य हो, दुर्घटना के बीमा संबंधित मामले और परिवार न्यायालय से संबंधित मामले ज्यादा आते है। जिनका निस्तारण कर न्यायिक व्यवस्था पर से मुकदमों का बोझ हल्का किया जा सके। सितंबर माह में आयोजित हुए लोक अदालत में काफी ज्यादा बिजली विभाग से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया था। 2021 के आखरी लोक अदालत को भी सफल बनाकर फिर से एक इतिहास लिखने के लिए तैयारियां काफी जोर से बेगूसराय न्यायालय में चल रही है।