नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी स्थित द्वारिका पैलेस के उत्सव हाल में शुक्रवार की देर शाम शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत,कार्यरत शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता मुखिया सह आयोजक राष्ट्रपति कुमार ने की।जबकि मंच संचालन बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी के उप प्राचार्य सुशील कुमार सिंह ने किया।
मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने सर्वप्रथम अपने माता- पिता को सम्मानित करते हुए सभी शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों को फूल माला, अंगवस्त्र,डायरी एवं लेखनी देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फनीशचंद्र पाठक ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पिछले वर्ष बिहार में तीन पंचायतों के मुखिया जी ने कराया था। जिसमें बेगूसराय में अकेला नावकोठी था।उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।प्राचार्य डा अरविंद कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति डा राधाकृष्णन से शिक्षकों को सीख लेने का आग्रह किया ।
उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से उनके कर्तव्यों का बोध कराया। बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा के प्राचार्य अमरनाथ झा ने शिक्षकों के नैतिक पतन की ओर सचेष्ट किया ।उन्होंने शिक्षकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्राचीन गुरू शिष्य परंपरा को अद्यतन करना होगा। वहीं प्रो हरेराम सिंह ने शिक्षा की गिरती व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा इसके लिए सरकार की शिक्षा नीति,राजनीतिक नेताओं की विवशता, अभिभावकों की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया।
समारोह में सेवानिवृत्ति शिक्षक रामस्वरूप साहू,रविंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह,रामनारायण मालाकार,सुधीर सहनी, जयप्रकाश सिंह, अरुण मालाकार,राजेश कुमार,शकील अहमद बेग,राजेश कुमार,ललन पाठक सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया।