बेगूसराय में 600 रुपया के तगादा को लेकर भरत साह का मर्डर

अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा (बेगूसराय) तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत के बनहारा गांव में रुपया तगादा करने को लेकर 42 वर्षीय भरत साह की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. और पुलिस मामले की छांव में जुट गई है .जहां पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम कराने के लिए साथ में पहुंचे परिजन शंभू कुमार ने बताया कि भरत साह गांव में ही कारीगिरी करके अपने परिवार का जीविका चलाता था ।

उसने गांव के ही फैसल आलम को 2 माह पहले टिकट बनाने के लिए 600 दिया था . फैसल ना तो टिकट बनाया और ना ही पैसा वापस किया.बीते 2 माह के बाद जब गुरुवार को भरत ने जब पैसा का तगादा किया तो दोनों में कहासुनी होने लगी बात इतना बढ़ गया कि फैसल द्वारा उसके साथ बुरी तरह मारपीट किया गया जिससे भरत गिरकर बेहोश हो गया. लोगों ने आनन-फानन में बेगूसराय ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव व क्षेत्र में चर्चा है कि इस तरह सरेआम पीट-पीटकर घटना को अंजाम देना समाज एवं प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

इस सुशासन की सरकार में अब परिजनों को न्याय मिल पाता है या नहीं अब लोगों का निगाह कानून एवं प्रशासन की ओर टिकी हुई है। ग्रामीणों का यह भी मानना है कि मेहनत मजदूरी पर पलने वाला परिवार के सामने दुख का पहाड़ टूट गया है भरत साह की मौत के बाद बेटियों की शादी की जिम्मा अब मां के ऊपर आ गई है। घटना के बाद जहां परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है . पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।