स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ाबा दे रहा है नगर निगम सूखे व गीले कचरे के लिए बाटे जा रहे अलग-अलग कूड़ेदान

बेगूसराय : स्वच्छ भारत अभियान के तहत बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए वार्ड कमिश्नर उमेश ठाकुर बढ़ाबा दे रहे हैं। वह सुबह-सुबह लोगों के दरवाजे पर दस्तक देते हैं। खुद दरवाजा खटाखटाकर खुलवाते हैं। इसके बाद डस्टबिन देते हैं। साथ ही लोगों से अपील किया कि हरे रंग की डस्टबिन में गिला कचड़ा डालें और ब्लू डस्टबिन सुखा कचड़ा डालें और कचरागाड़ी आने पर डस्टबिन का कचरा निगम के कर्मचारियों को साैंप दें।

वही नगर निगम में रहने वाले मणिकांत सिंह ने बतया कि स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है ,सूखा व गीला कचरा को अलग-अलग रखें और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में नगर निगम को सहयोग करें, कचड़ा विधिवत तरीके से निपटाया जाएगा तो शहर का कचड़ा आटोमैटिक ही खत्म हो जाएगा।