2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए- सूतक का समय और इसका प्रभाव

इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण पर अलग तरह की परिस्थितिया बनी रहेंगी। आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण 144 सालों के बाद हो रहा है। यह सूर्य ग्रहण कुछ अलग तरह का होगा क्योंकि इसमें सारे ग्रह एक साथ होंगे। ज्योतिषों के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण 3 घंटे तक रहेगा। इसकी शुरुआत होगी सुबह 8:17 पर उसके बाद ग्रहण का मध्य काल होगा सुबह 9:37 पर और सुबह 10:57 पर ग्रहण मोक्ष को प्राप्त होगा।

जो लोग धनु राशि से आते हैं उन पर पड़ेगा इसका असर अथवा जो लोग मूल नक्षत्र में जन्मे है उनपर यह ग्रहण प्रभाव दिखा सकता है। इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव किसी अन्य सूर्य ग्रहण से ज्यादा तीव्र रहेगा इसमें सूर्य ,चंद्रमा, शनि, बुध, बृहस्पत, केतु का योग शामिल रहेगा। ग्रहों के ज्यादा होने से यह लंबे समय तक चलेगा।

जानी मानी ज्योतिष अनुराधा गोयल का कहना है कि 25 दिसंबर 2019 के संध्या 7:20 पर सूतक चालू हो जाएगा और 26 दिसम्बर 2019 को यह अपने चरम पर रहेगा, इसके चलते शुभ कार्य एवं पूजा पाठ करना ठीक नहीं है, और काले उड़द, मूंग दाल का आटा दान करने की सलाह दी है। इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव सकारात्मक रूप से होगा।

जाने कब लगता है सूर्य ग्रहण

जब चंद्रमा सूर्य और धरती के बीच मे आ जाता है, और फिर भी वह पृथ्वी को पूरी तरह से अपनी छाया में लेने में सक्षम नही रह पाता है। इस वजह से सूर्य का बाहर का हिस्सा प्रकाशित रहता है। इस सूर्य ग्रहण पर बताया जा रहा है कि वह एक आग की अंगूठी बराबर रहेगा।

किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर

कर्क, तुला, कुम्भ, मीन पर इसके सकरात्मक प्रभाव की गड़ना करि गयी है और मेष , मिथुन, सिंह, वृश्चक के लिए मामूली फलदायी होगा। वृषभ ,कन्या, और मकर को मिलेंगे अत्यंत लाभ।

किन शहरों में दिखेगा सूर्य ग्रहण

पटना, आगरा, कोलकाता , लकनऊ, नई दिल्ली, हैदराबाद,इंदौर, ठाणे, नागपुर,विशाखापटनम, पुणे, जयपुर,मुम्बई, बैंगलोर,अहमदाबाद, रियाद , कराची, कुआलालंपुर । इस ग्रहण के दस दिन भीतर हो ऊपर बताये गए इलाको में भारी बर्फ बारी, भूकंप या सुनामी की संभावना तीव्र रहेगी।