मुकेश अंबानी : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ‘पीएम केयर्स’ फंड में 500 करोड़ डालने का करा फैसला

कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ जहां हर एक बड़ी हस्ती ने दान करा है वहीँ देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के मालिक ने भी दान करा है। दान करने के लिए पीएम केयर्स फण्ड का निर्माण करा गया है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्री का 500 करोड़ रुपया गया है। इन पैसों से यह भी एलान करा गया है की इससे Covid-19 के मरीजों के लिए अस्पताल भी तैयार करा जायेगा। इसके बाद अलग से भी कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए का योगदान देने का फैसला कर चुकी है।

इस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक का कहना है की “हमें विश्वास है कि भारत कोरोनो वायरस की आपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त कर लेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम संकट की इस घड़ी में देश के साथ है और कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए सब कुछ करेगी।“ या बात उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शेयर करी है।

आपको बता दें की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब तक का पहला अस्पताल खोलने का आश्वासन दिया है। इस अस्पताल में सब तरह की बुनियादी सुविधाएं मौजूद रहेंगी इसमें वेंटिलेटर, पेसमेकर्स, डायलिसिस मशीन और पेशेंट मॉनिटरिंग डिवाइस जैसे बायो-मेडिकल इक्विपमेंट शामिल है। इसके अलावा आपको बता दें क रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने महाराष्ट्र में स्थित लोधीवली में एक फूली-इक्विप्ड आइसोलेशन फैसिलिटी सुविधा का निर्माण भी कर लिया है।