पूर्व मंत्री व सांसद डॉ भोला सिंह के जन्म जयंती पर स्मृति द्वार का एमएलसी ने किया लोकार्पण

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : स्मृति शेष पूर्व मंत्री व सांसद डॉ भोला सिंह के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा उनके पैतृक गांव गढ़पुरा प्रखण्ड के दुनही गाँव जाने वाली मुख्य पथ रक्सी चौक पर से बनाए गए स्मृति द्वार का उद्घाटन कर डॉक्टर सिंह को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए आम लोगों के लिए समर्पित किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर विधान पार्षद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेगूसराय में श्री बाबू के बाद जो भी धरोहर दिख रहे हैं उन सभी धरोहरों व कृतियों में डॉ भोला बाबू का अहम योगदान रहा है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उनके संसदीय काल में ही सिमरिया से खगरिया तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास, बरौनी फर्टिलाइजर की पुनः स्थापना का शिलान्यास ,गंगा नदी पर सिक्स लाइन पुल व रेल मार्ग पुल का भी शिलान्यास के अलावे बरौनी थर्मल पावर का विस्तारीकरण समेत जिले में सर्वांगीण विकास की मुख्य धारा का प्रवाह हुआ। स्मृति शेष प्रखर राजनेता श्रद्धेय भोला बाबू आज हम लोगों के बीच भले ही नहीं हैं लेकिन उनकी कृति, उनका व्यक्तित्व, उनकी छवि इस छोटे से गांव से लेकर पूरे भारत के मानचित्र पर स्थापित व अमर है।

वहीं इस अवसर पर डॉ भोला बाबू के जन्म जयंती समारोह के अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह बाबा, स्मृति शेष डॉ भोला बाबू के छोटे भाई बालेश्वर प्रसाद सिंह, राम शंकर पासवान, भाजपा महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, भोला बाबू के पुत्र अरुण कुमार सिंह , मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार यादवेंदू समेत कई वक्ताओं ने स्मृति शेष डॉ भोला सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें याद किया। मौके पर महेश कुमार यादव, सियाराम सिंह , भाजपा नेता कपिल देव राम, संजीत ठाकुर, जदयू नेता उपेंद्र पासवान ,पंकज अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।